Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे की कुर्सी जाना तय! शिवसेना ने सभी नेताओं की बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
मुंबईPublished: Jun 23, 2022 02:51:18 pm
एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है। इन सब के बीच शिवसेना ने सभी पदाधिकारियों की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। यह बैठक शिवसेना भवन में होने जा रही है।


Uddhav Thackeray
मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव सरकार का गिरना तय माना जा रहा है। सियासी संग्राम के बीच बागी विधायकों का वीडियो भी गुवाहाटी से सामने आया है। इस वीडियो में 42 विधायक दिख रहे हैं। इसी बीच शिवसेना ने सभी नेताओं की एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि यह बैठक दादर के शिवसेना भवन में होने जा रही है। इस बैठक में शिवसेना के सभी नेताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है।