scriptMaharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में क्या बीजेपी फिर सत्ता में करने जा रही है वापसी? केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दिया ये बड़ा बयान | Maharashtra Political Crisis: Will BJP come to power? Danve Reacts | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में क्या बीजेपी फिर सत्ता में करने जा रही है वापसी? केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दिया ये बड़ा बयान

शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से ही शिवसैनिकों की तरफ से कई जगहों पर तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। साथ ही सियासी बयानबाजी भी जमकर हो रही है। केंद्र ने बागियों को वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी है। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे के एक बयान के कारण चर्चा यह उठ रही है कि क्या बीजेपी सत्ता में फिर वापसी करेगी?

मुंबईJun 26, 2022 / 03:12 pm

Subhash Yadav

Raosaheb-Danve

Raosaheb Danve

मुंबई: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव सरकार का गिरना तय माना जा रहा है। हालांकि शिंदे गुट को मनाने की तमाम कोशिशें भी जारी हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रावसाहेब पाटिल दानवे के एक बयान से सवाल उठने लगा है कि क्या भाजपा फिर सत्ता में वापसी करेगी? दरअसल दानवे ने राज्य के जालना में दिए एक बयान में कहा कि हम 2-3 दिन सिर्फ विपक्ष में हैं।
केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने जालना में कहा कि आज मै केंद्रीय मंत्री हूं, टोपे राज्य में मंत्री हैं। मुझे ढाई साल हुए तो टोपे को 14 वर्ष। उन्होंने कहा कि आपको अपने कार्यकाल में और कोई काम करना है तो जल्दी कर दो, समय निकलता जा रहा है। हम 2-3 दिन सिर्फ विपक्ष में हैं। दानवे के इस बयान के कई सियासी मायनें निकाले जा रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा फिर राज्य की सत्ता में वापसी करने जा रही है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Political Crisis: केंद्र ने शिवसेना के बागी 15 विधायकों को दी Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा, शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ लिया ये फैसला

रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राजेश टोपे की मौजूदगी में यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना के साथ सामने आए। जनता ने हमारे गठबंधन को बहुमत दिया। प्रचार के दौरान पीएम मोदी-अमित शाह ने मचों से कहा कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बनेंगे। तब शिवसेना और शिवसैनिकों ने कुछ नहीं कहा। लेकिन जब नतीजा आया और पता चला कि हमारे बगैर सरकार नहीं बनेगी तो कई तरह के बयान सामने आए। जिनके खिलाफ हमले किये उनके साथ सरकार बनाई। सरकार बनाने के बाद सही से चलाना चाहिए था।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम बनने के बाद दो साल मंत्रालय में नहीं गए। विधायकों से नहीं मिले। एनसीपी-कांग्रेस को निधि दी गई लेकिन शिवसेना विधायकों को नहीं मिली ऐसी शिकायत है। उन्होंने कहा कि सरकार को हम नहीं गिराएंगे ऐसा हमने हमेशा कहा है। भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम सिर्फ वेट एंड वॉच की भूमिका में हैं।

Home / Mumbai / Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में क्या बीजेपी फिर सत्ता में करने जा रही है वापसी? केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दिया ये बड़ा बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो