गौर हो कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आंवटन जल्द तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले एक महीने के भीतर शिंदे ने छह बार दिल्ली ने चक्कर लगाए हैं।
वहीं खबरें यह भी हैं कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में चल रहे घमासान और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से विभागों के बंटवारे को हरी झंडी न मिलने के चलते भी मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हो रही है। दरअसल शिवसेना से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे और भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने 30 जून को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट 16 विधायकों और उद्धव गुट के 15 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका पेंडिंग है। साथ ही चुनाव आयोग के समक्ष शिवसेना के चुनाव चिन्ह 'धनुष-बाण का केस पहुंचा हुआ है। जिसे लेकर चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को आठ अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।