Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे सरकार को मिला बहुमत, 164 विधायकों ने किया समर्थन
उन्होंने कहा कि आज मैं वापस आया हूं और एकनाथ शिंदे को अपने साथ लाया हूं। वे बोले कि मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। वे बोले कि राजनीति में विरोधियों की आवाज भी सुनने के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। हमनें देखा है कि सोशल मीडिया पर बयान देने और पोस्ट करने के लिए लोगों को जेल में डाल दिया गया। फडणवीस ने कहा कि हमें आलोचना का जवाब देना चाहिए लेकिन उचित तरीके से।In politics, everyone should be prepared to listen to adversary's voices. We've seen that people were jailed for making statements &posting on social media. We should be prepared for people speaking against us. We should respond to criticism but in a proper way: Maharashtra Dy CM pic.twitter.com/i9sTRbNKe4
— ANI (@ANI) July 4, 2022