Maharashtra Politics: बागी विधायकों पर संजय राउत ने फिर बोला हमला, बोले-उन्हें इतनी सुरक्षा दी गई जितनी कसाब की भी नहीं थी
दूसरी तरफ उद्धव गुट को आज सुप्रीम कोर्ट से फिर झटका लगा है। दरअसल नए चीफ व्हिप के चुनाव के खिलाफ उद्धव ग्रुप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। साथ ही याचिका में स्पीकर के एक्शन पर रोक लगाने की मांग की थी। उद्धव खेमे ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष व्हिप चीफ और लीडर ऑफ पार्टी को पद से हटाने का मसला उठाया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसपर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि वह 11 जुलाई को अन्य मामलों के साथ इसे भी सुनेगा।Maharashtra CM Eknath Shinde wins the trust vote by a 164-99 margin, 3 members abstained from voting. pic.twitter.com/ZbaM54n1fd
— ANI (@ANI) July 4, 2022