भाजपा नेता निलेश राणे ने संजय पांडे की गिरफ्तारी को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की गिरफ्तारी का जिक्र किया और कहा कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के लिए पनौती थे। राणे ने एक अन्य बयान में यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब का नाम खराब किया है, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी सम्मान खो दिया है।
गौर हो कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब उद्धव ठाकरे और राणे परिवार के लोग एक दूसरे पर हमलावर हुए हैं। इससे पहले भी कई बार दोनों तरफ से जवाबी हमले किये गए हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी पूछताछ के बाद मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को लोकेशन घोटाले मामले में आरेस्ट किया है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पर आरोप है कि उनकी कंपनी आई सिक्योरिटी के पास साल 2010 से साल 2015 तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सिक्योरिटी ऑडिट करने का काम था। कहा जाता है कि इसी समय एनएसई में को लोकेशन घोटाला हुआ है। इससे पहले इस पूरे मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तत्कालीन सीएमडी चित्रा रामाकष्णन और उनके सहयोगियों को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था।