दीपक केसरकर ने कहा है कि हम अभी भी उद्धव ठाकरे को हमारा नेता मानते हैं। हमारे पास सभी सवालों के जवाब हैं लेकिन इसकी एक सीमा है। उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्ता 100 रुपये के हलफनामे पर हस्ताक्षर कर रहे हैं कि वे शिवसेना नहीं छोड़ेंगे। शिव बंधन प्यार का बंधन है और यह अभी भी हमारे साथ है। यह सिर्फ कार्यकर्ताओं को भटकाने लिए किया जा रहा है।
दीपक केसरकर ने कहा कि कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकाल दिया गया है। इसे चुनौती दी जाएगी। यह लोकतंत्र को प्रभावित करेगा। दीपक केसरकर ने कहा कि कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकाल दिया गया है। इसे चुनौती दी जाएगी। यह लोकतंत्र को प्रभावित करेगा। बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की तरफ से जारी पत्र में कहा गया शिवसेना पक्ष प्रमुख के रूप में मुझमें निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं आपको पार्टी संगठन में शिवसेना नेता के पद से हटाता हूं।
शिवसेना भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से मुंबई को धोखा नहीं देने को कहा। उन्होंने कहा बीजेपी ने जैसा मेरे साथ किया वैसा महाराष्ट्र के साथ न हो। दूसरी तरफ महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि वो अभी भी शिवसेना के नेता हैं। जबकि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो।