शिवसेना ने सामना में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है। संपादकीय लेख में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सूबे की सरकार को लेकर जो कुछ चल रहा है उसके कारण ही सीएम की तबीयत खराब हुई है। साथ ही कहा कि शिंदे का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। ऐसे में वह कुछ दिनों के भीतर खुद को ग्वालियर का राजा घोषित कर देंगे।
सामना में आगे लिखा गया कि महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस अकेले ही दिल्ली का दौरा कर रहे हैं क्योंकि एकनाथ शिंदे को राजधानी दिल्ली की हवा जम नहीं रही है। दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत के जेल जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने खुद ही सामना की कमान अपने हाथ में ली है।
गौर हो कि एकनाथ शिंदे के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि सीएम पिछले कुछ दिनों से अधिक व्यस्त होने के कारण अवस्थ महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने एक दिन आराम का निर्णय लिया है। इससे पहले शिंदे की तबीयत 4 अगस्त को बिगड़ गई थी। जिसके कारण देवेंद्र फडणवीस अकेले ही दिल्ली गए थे।
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में जल्द ही कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज है। बीती रात राज्य के मुखिया एकनाथ शिंदे ने मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस घर पर उनसे मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने खुद एक बयान में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा।