7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच सुलह को लेकर शिवसेना नेता दीपाली सैयद ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब तक खत्म नहीं हुआ है। शिवसेना और शिंदे खेमे की तरफ से एक दूसरे पर जवाबी हमले किये जा रहे हैं। इसी बीच मराठी अभिनेत्री और शिवसेना नेता दीपाली सईद ने यह भी दावा किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे के बीच आगामी बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता मध्यस्थता कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
uddhav_thackeray_dipali_sayyed_and_eknath_shinde.jpg

Uddhav Thackeray Dipali Sayyed and Eknath Shinde

मराठी अभिनेत्री और शिवसेना नेता दीपाली सईद ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मतभेदों को सुलझाने के लिए मुलाकात करने पर सहमत हो गए हैं। सैयद के उस ट्वीट के बाद, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच एक आगामी बैठक को लेकर मध्यस्थता कर रहे हैं।

दूसरी तरफ भले ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया है कि वह पार्टी के 39 अन्य विधायकों के साथ विद्रोह करने वाले एकनाथ शिंदे को शिवसेना के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं, पार्टी नेता दीपाली सईद ने यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे मिलने के लिए सहमत हो गए हैं और उनके बीच हुए मतभेद खत्म हो सकते है। यह भी पढ़ें: Mumbai: मलाड में MNS कार्यकर्ताओ ने सड़क पर बने गड्ढों के सामने पढ़ा हनुमान चालीसा, जानें पूरा मामला

बता दें कि दीपाली सैयद ने साल 2019 में शिवसेना के टिकट पर ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं। इससे पहले दीपाली सैयद साल 2014 में आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर अहमदनगर जिले से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वहा भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। दीपाली सैयद ने ट्वीट किया, "मुझे इस बात की खुशी है कि अगले 2 दिनों में शिवसैनिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की मुलाकात होगी। एकनाथ शिंदे ने शिवसैनिकों की भावनाओं को समझा और उद्धव ठाकरे ने उन्हें परिवार के मुखिया के तौर पर भूमिका में बड़े दिल से स्वीकार किया। बीजेपी के कुछ नेता इस बैठक के लिए मध्यस्थता कर रहे हैं।"

दिलचस्प बात यह है कि दीपाली सैयद ने अपने ट्वीट में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के साथ बीजेपी नेताओं पंकजा मुंडे और विनोद तावड़े को भी टैग किया है। हालांकि, शिवसेना ने दीपाली सैयद के इस बयान को खारिज कर दिया है कि वह पार्टी में कोई बड़ा पद नहीं रखती हैं और यह उनका निजी बयान होगा। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मुझे ऐसे किसी घटनाक्रम (उद्धव और शिंदे के बीच कोई मुलाकात) की जानकारी नहीं है। मैं पार्टी में बहुत छोटा कार्यकर्ता हूं।

बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत इस समय दिल्ली में हैं और उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने के 15 दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ क्योंकि संवैधानिक दिक्कत है। शिंदे खेमे के 40 बागी विधायक अयोग्यता के खतरे का सामना कर रहे हैं और मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। अगर वे शपथ लेते हैं तो मंत्री के रूप में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।