scriptMaharashtra Politics: Supriya Sule hits back at use of 'objectionable' words, gives shocking statement about Abdul Sattar | Maharashtra Politics: 'आपत्तिजनक' शब्दों के उपयोग पर सुप्रिया सुले का पलटवार, अब्दुल सत्तार को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान | Patrika News

Maharashtra Politics: 'आपत्तिजनक' शब्दों के उपयोग पर सुप्रिया सुले का पलटवार, अब्दुल सत्तार को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

locationमुंबईPublished: Nov 09, 2022 02:48:13 pm

महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले ने राज्य के मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा 'अपमानजनक' शब्दों के उपयोग पर चुप्पी तोड़ी है। सुप्रिया सुले ने अब्दुल सत्तर को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया है।

supriya_sule_and_abdul_sattar.jpg
Supriya Sule And Abdul Sattar
महाराष्ट्र में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। राज्य के मंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के एक दिन बाद, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं और उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग भी उठ रही हैं। इस बीच 'अपशब्द' पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में सुप्रिया सुले ने कहा कि सत्ता में रहने वाले किसी शख्स से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की गई थी और यह महाराष्ट्र की संस्कृति और महिलाओं के सम्मान की परंपराओं के बिल्कुल खिलाफ है। अब्दुल सत्तार के अपशब्द, जिसने सत्तारूढ़ बालासाहेबंची शिवसेना (बीएसएस) को भी माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.