ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजनीति उद्देश्य पर अपने खुलकर विचार रखे हैं। एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि कई बार मुझे लगता है कि मैं राजनीति कब छोड़ूं और कब नहीं। वे बोले कि राजनीति के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो करने लायक हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें ये समझना चाहिए कि राजनीति आखिर क्या है।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में कब होगा शिंदे कैबिनेट का विस्तार? डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब
गडकरी ने कहा कि बारीकी से देखें तो राजनीति समाज के लिए है और समाज के विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राजनीति 100 प्रतिशत सत्ता के हो गई है। वे बोले कि मुझे कभी-कभी ऐसा लगता है कि मै सियासत कब छोड़ दूं। गौर हो कि नितिन गडकरी हर मसले पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा था कि जो सीएम बनते हैं वो इसलिए भी परेशान रहते हैं कि कब हटा दिया जाएगा पता नहीं। उन्होंने कहा था कि आज के समय सभी की परेशानियां है, सभी दुखी हैं। विधायक इसलिए दुखी है कि वह मंत्री नहीं बन पाया। मंत्री इसलिए दुखी है कि उसे अच्छा विभाग नहीं मिला। जबकि अच्छे विभाग वाले भी दुखी हैं कि वह सीएम नहीं बन पाए। जो मुख्यमंत्री बने हैं वो भी दुखी हैं कब रहेंगे और कब चले जाएंगे पता नहीं।