महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बारिश ने बरपाया कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, 7 जख्मी
मुंबईPublished: Jul 27, 2023 01:36:33 pm
Maharashtra Rain: मौसम विभाग ने चंद्रपुर जिले के लिए आज ‘अत्यधिक भारी बारिश’ की चेतावन देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है।


चंद्रपुर में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत
Lightning in Chandrapur: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में लगातार कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं। चंद्रपुर के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जिसने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। जबकि 7 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए।