महाराष्ट्र: खोजी पत्रकार शशिकांत वारिसे को SUV से उड़ाया, 100 मीटर तक घसीटा, मौत- जानें पूरा मामला
मुंबईPublished: Feb 11, 2023 12:39:11 pm
Ratnagiri Refinery Project: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर रत्नागिरी में पत्रकार शशिकांत वारिसे की हत्या के मामले को देखने का अनुरोध किया है।


रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना पर खुलासा करने वाले खोजी पत्रकार शशिकांत वारिस की हत्या
Shashikant Warise Murder Case: महाराष्ट्र के कोंकण में रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले खोजी पत्रकार शशिकांत वारिसे की आकस्मिक मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना पर खुलासा करने की वजह से वारिसे की हत्या की गई है. उनकी हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची गई। हालांकि इस मामले की पत्रकार संगठनों और विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) ने उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है।