Maharashtra: सांगली में दिनदहाड़े बीजेपी पार्षद की हत्या, बेटे के स्कूल के पास बदमाशों ने गोलियों से भूना
मुंबईPublished: Mar 17, 2023 06:54:23 pm
Sangli BJP Corporator Vijay Tad Murder: इस वारदात के बाद जत शहर व जिले में दहशत फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जत पुलिस दलबल के साथ तुरंत मौके पर पहुंची। साथ ही घटनास्थल पर ताड के समर्थकों की भी काफी भीड़ जमा हो गई है।


बीजेपी पार्षद विजय ताड की हत्या
Maharashtra Sangli News: महाराष्ट्र के सांगली जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े बीजेपी पार्षद की हत्या से हड़कंप मच गया है। सांगली के जत से बीजेपी पार्षद विजय ताड की अज्ञात हमलावरों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी। बीजेपी नेता विजय की इनोवा कार को आरोपियों ने बीच सड़क पर रोक लिया और उनपर कई राउंड फायरिंग की।