scriptमहाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट | Maharashtra State Education Board declared 12th result | Patrika News

महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट

locationमुंबईPublished: May 29, 2019 10:45:21 pm

Submitted by:

arun Kumar

एचएससी में कुल 85.88 प्रतिशत छात्र हुए पास, बेटियों ने फिर मारी बाजी

Maharashtra State Education Board declared 12th result

Maharashtra State Education Board declared 12th result

90.25 प्रतिशत लड़कियां सफल हुईं जिनके मुकाबले 82.40 प्रतिशत लड़के ही पास हुए
पिछले साल 88.41 प्रतिशत छात्र हुए थे पास

मुंबई. महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा (एचएससी) का नतीजा घोषित कर दिया है। एचससी में कुल 85.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बोर्ड के नौ मंडलों में कोकण विभाग का परीक्षा परिणाम सबसे अच्छा है। खास यह कि एचएससी में इस साल भी लड़कों के मुकाबले ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90.25 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं जिनके मुकाबले 82.40 प्रतिशत ही लड़के सफल हो पाए हैं। बोर्ड से मिली जानकारी अनुसार साइंस के 92.07 प्रतिशत, कॉमर्स के 88.28 प्रतिशत और कला के 76.45 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। । विदित हो कि महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 20 मार्च 2019 तक किया था। जहां तक मुंबई डिवीजन का सवाल है तो 2019 की बोर्ड परीक्षा के लिए 3.35 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा था। मुंबई डिवीजन में ठाणे, रायगड और पालघर भी शामिल हैं। इन छात्रों में कला के 54,056, साइंस के 91,178 और कॉमर्स के 1.85 लाख से ज्यादा छात्र शामिल थे। 1,877 छात्र दिव्यांग और 62 ट्रांसजेडर छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा परिणाम की तुलना करें तो 2018 के मुकाबले 2019 में कम छात्र पास हुए हैं। 2018 की एचएससी बोर्ड परीक्षा में 88.41 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। महाराष्ट्र एचएसी का परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बोर्ड के नौ विभागों से कुल 14 लाख 23 हजार 503 छात्र बैठे थे, जिनमें से 12 लाख 21 हजार 159 छात्र पास हुए हुए हैं।

कोकण अव्वल, नागपुर सबसे नीचे
बोर्ड के नौ विभागों में कोकण 93.23 प्रतिशत रिजल्ट के साथ अव्वल रहा। दूसरी तरफ 82.51 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ नागपुर मंडल में सबसे कम छात्र पास हुए।

4470 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक
बोर्ड से मिली जानकारी अनुसार एचएससी परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 4470 है। पिछले साल 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक 5,486 छात्रों ने हासिल किया था।

बोर्ड के नौ मंडलों के एचएससी रिजल्ट पर एक नजर
मंडल प्रतिशत
कोंकण 93.23
पुणे 87.88
अमरावती 87.55
औरंगाबाद 87.29
कोल्हापुर 87.12
लातूर 86.08
नासिक 84.77
मुंबई 83.85
नागपुर 82.51
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो