रोमांच और मनोरंजन के लिए इन लोगों ने पार्क में 7डी थिएटर का लुत्फ उठाया। फिल्मों के फु टेज की शूटिंग, वीएफएक्स में एडिटिंग और साउंड इफेक्ट्स के तकनीकी पहलुओं के गुर भी इन्हें सिखाए गए। भारतीय सिनेमा के इतिहास की जानकारी के लिए इन्हें ऑडियो-विजुअल फिल्म भी दिखाई गई। इनके मनोरंजन के लिए बॉलीवुड के लिए सेलिब्रिटी के डमी कलाकार भी पार्क में मौजूद रहे। इन डमी कलाकारों ने मेहमानों का भरपूर मनोरंजन किया।
शानदार अनुभव
मॉमी इन्फ्लूएंसर श्रेया गौतम ने बताया कि इससे पहले मदर्स डे के कई आयोजनों का मैं हिस्सा बन चुकी हूं। बॉलीवुड थीम पार्क का अनुभव शानदार रहा। यह अद्वितीय पार्क है। हमें यहां न सिर्फ फिल्म जोधा अकबर और मस्तानी का कास्ट्यूम देखने को मौका मिला बल्कि फिल्म बनाने की तकनीक भी सिखाई गई। दूसरी ब्लॉगर स्तुति ने कहा कि यहां बहुत-सी चीजें हमारी उम्मीदों से परे हटकर हैं। बॉलीवुड फैन ही नहीं हर किसी को यह थीम पार्क देखना चाहिए। फिल्म सिटी में बॉलीवुड पार्क जल्दी ही आम लोगों के लिए खुलेगा। आयोजन को लेकर ब्लॉगर्स ने जोरदार उत्साह जताया और इसे यादगार दिवस बताया।
मॉमी इन्फ्लूएंसर श्रेया गौतम ने बताया कि इससे पहले मदर्स डे के कई आयोजनों का मैं हिस्सा बन चुकी हूं। बॉलीवुड थीम पार्क का अनुभव शानदार रहा। यह अद्वितीय पार्क है। हमें यहां न सिर्फ फिल्म जोधा अकबर और मस्तानी का कास्ट्यूम देखने को मौका मिला बल्कि फिल्म बनाने की तकनीक भी सिखाई गई। दूसरी ब्लॉगर स्तुति ने कहा कि यहां बहुत-सी चीजें हमारी उम्मीदों से परे हटकर हैं। बॉलीवुड फैन ही नहीं हर किसी को यह थीम पार्क देखना चाहिए। फिल्म सिटी में बॉलीवुड पार्क जल्दी ही आम लोगों के लिए खुलेगा। आयोजन को लेकर ब्लॉगर्स ने जोरदार उत्साह जताया और इसे यादगार दिवस बताया।