मुंबई

Maharashtra: महाराष्ट्र से गुजरात गया ये बड़ा प्रोजेक्ट, राज ठाकरे सहित विपक्ष ने खड़े किये सवाल; CM शिंदे ने दी ये प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र में एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। दरअसल भारतीय कंपनी वेदांता और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन का 1.54 लाख करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात में लगाएगा। इस ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ गया है। राज ठाकरे सहित विपक्ष ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। सीएम एकनाथ शिंदे ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है।

मुंबईSep 14, 2022 / 10:09 am

Subhash Yadav

महाराष्ट्र से गुजरात गया ये प्रोजेक्ट तो राज ठाकरे खड़े किये सवाल, शिंदे ने दी ये प्रतिक्रिया

Vedanta-Foxconn Deal: सेमीकंडक्टर प्लांट को गुजरात लगाने के वेदांता कंपनी के ऐलान के साथ ही महाराष्ट्र का सियासी पारा गरमाया हुआ है। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सूबे की शिंदे सरकार को आड़े हाथ लिया है। मनसे चीफ राज ठाकरे ने सवाल पूछा कि यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात गया ही कैसे? इस मामले पर अब सीएम एकनाथ शिंदे ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आए अभी दो महीने ही हुए हैं।
ज्ञात हो कि वेदांता कंपनी के सेमीकंडक्टर प्लांट को गुजरात लगाने की घोषणा के बाद महाराष्ट्र में सियासी बवाल मचा है। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इन सब के बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार आए अभी दो महीने ही हुए हैं। लेकिन पिछले दो सालों के भीतर वेदांत फॉक्सकॉन कंपनी को तत्कालीन सरकार से जो प्रतिसाद मिलना चाहिए था, वह नहीं मिली, इसलिए यह निर्णय कंपनी द्वारा लिया गया हो सकता है ऐसा संदेह शिंदे ने जताया है।
यह भी पढ़ें

Thane: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी महिला गिरफ्तार

शिंदे ने कहा कि सरकार ने इस परियोजना को महाराष्ट्र में शुरू कराने की कोशिश की है। इसके लिए कंपनी को पुणे के तलेगांव में एक साइट दी गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि वेदांता फॉक्सकॉन कंपनी के चेयरमैन के साथ बैठक भी की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद हम राज्य में उद्योग को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
गौर हो कि इस मामले पर विपक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस की वजह से 1.5 लाख करोड़ का वेदांता कंपनी का प्रोजेक्ट महाराष्ट्र की जगह गुजरात चला गया। कांग्रेस की तरफ से प्लांट की जगह बदलने से कुछ ‘अपशगुन’ होने का आरोप लगाया है। जबकि एनसीपी का कहना है कि प्लांट को छीना गया है।
एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में मुंह से निवाला छीना गया है। वे बोले कि एक बड़ा प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के हाथ से फिसल गया। जबकि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब एमवीए सरकार थी तो इस प्रोजेक्ट की वकालत तेजी से की गई थी और यह तय था कि प्लांट महाराष्ट्र में लगेगा। वे बोले कि मौजूदा सरकार निवेशकों का विश्वास खो चुकी है।

Home / Mumbai / Maharashtra: महाराष्ट्र से गुजरात गया ये बड़ा प्रोजेक्ट, राज ठाकरे सहित विपक्ष ने खड़े किये सवाल; CM शिंदे ने दी ये प्रतिक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.