महाराष्ट् में फिर खूब बरसेंगे बादल, मुंबई-ठाणे समेत इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
मुंबईPublished: Aug 02, 2023 11:47:24 pm
Maharashtra Weather News: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार को मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।


मुंबई में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
Maharashtra Rain Alert: महाराष्ट्र में एक बार फिर बादल जमकर बरसेंगे। अगस्त महीने के पहले दो दिनों में राज्य में हलकी बारिश हुई। हालांकि अब बारिश की तीव्रता बढ़ने आसार नजर आए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों के लिए गुरुवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान घाट इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। कोंकण, मराठवाडा और विदर्भ के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हुई, जबकि अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।