scriptमानोषी ने संपूर्ण भारत के समस्त ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण | Manoshi visited all the historical places of India | Patrika News

मानोषी ने संपूर्ण भारत के समस्त ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण

locationमुंबईPublished: Apr 30, 2019 10:21:26 pm

अस्माकम भारत कार्यक्रम के कार्यक्रम में मानोषी सिन्हा की पुस्तक सेफ्रोन स्वोड्र्स का विमोचन

Mumbai news

मानोषी ने संपूर्ण भारत के समस्त ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण


ठाणे. अस्माकम भारत कार्यक्रम का आयोजन ठाणे में किया गया जिसमें मानोषी सिन्हा की पुस्तक सेफ्रोन स्वोड्र्स और ऑनलाइन मैग्जीन अस्माकं भारत का विमोचन चिंतक रतन शारदा ने किया।
भारत वर्ष के इतिहास पर अपनी तथ्यात्मक रचना सेफ्रोन स्वोड्र्स के लेखन के लिए मानोषी ने भारत भर के समस्त एतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया। मानोषी ने बताया कि इतिहास से अनेकानेक नाम गायब हो चुके हैं, तैमुर के इतिहास से रानी रामप्यारी गुर्जर का नाम गायब हो गया जिस रानी के साहस के आगे तैमुर ने आत्मसमर्पण कर दिया। ऐसे कई भारतीय गौरव के पृष्ठ हमारी इतिहास की पुस्तक से लुप्त हो चुके हैं। मुख्य वक्ता रतन शारदा ने इतिहास लेखन में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में बताया। आयोजन में संस्थान की निदेशिका डॉ. शालिनी पंड्या समेत स्मिता ताई, रति हेगड़े, आभिजात, स्नेहा, बीना मेनन, मंजरी, रुपिंदर कौर आदि मौजूद रहीं।
मालाड में चिकित्सा शिविर का आयोजन पांच मई को
मुंबई ञ्च पत्रिका. संस्कार निर्माण फाउंडेशन, श्री शक्ति संघ सुंदर नगर सुंदरी नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन 5
मई को श्री शक्ति धाम मंदिर मालाड प. स्थित आयोजित किया गया है।
इस शिविर में खून की जांच, दांत और आंखों की जांच, चश्मा वितरण,
स्त्री रोग आदि बीमारियों की
जांच की जाएगी। आयोजन के लिए तैयारी की गई है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रामप्रकाश बुबना, उषा सरावगी, जयकुमार गुप्ता, देवकीनंदन जिंदल, कैलाश केडिया, अनिल जैन, सुदर्शन अग्रवाल,
आशा चौधरी, सुशील राजगडिया, कानबिहारी अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, सहित आदि हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो