script

बढ़ सकती है सांसद नवनीत की मुश्किलें

locationमुंबईPublished: May 08, 2022 07:03:56 pm

मनाही के बावजूद हनुमान चालीसा पर बयान, खारिज हो सकती है राणा दंपती की जमानत
 

अमरावती सांसद नवनीत राणा के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की

अमरावती सांसद नवनीत राणा के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की

मुंबई. हनुमान चालीसा विवाद में गिरफ्तार और जमानत पर रिहा अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जेल से रिहा होने के बाद नवनीत लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। निर्दलीय सांसद ने महाविकास आघाडी सरकार से सवाल किया कि मैंने ऐसी क्या गलती की, जिसके लिए मुझे गिरफ्तार कर जेल में डाला गया। यह भी कहा कि हनुमान चालीसा पढऩा यदि गुनाह है तो 14 दिन नहीं 14 साल जेल में रहने को तैयार हूं। नवनीत ने यह भी कहा कि हिम्मत है तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मेरे खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस लॉकअप और जेल में मुझे बुनियादी सुविधा के रूप में चटाई तक नहीं मिली। बता दें कि विशेष अदालत ने दोनों को सशर्त जमानत दी है। आदेश में लिखा है कि जेल से रिहा होने के बाद राणा दंपती मीडिया से बात नहीं करेंगे। विशेष सरकारी वकील ने कहा कि राणा दंपती ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है। उनकी जमानत रद्द करने का अनुरोध हम सेशन कोर्ट से करेंगे।

पुणे और केरल में बीएसएनल 4जी सेवा शुरू करेगी
पुणे. सरकारी नियंत्रण वाली कंपनी भारत संचार निगम (बीएसएनएल) महाराष्ट्र के पुणे और केरल के चार जिलों में 4जी मोबाइल सेवा शुरू करने की तैयारी में है। अगले कुछ महीनों में कंपनी 4जी नेटवर्क की टेस्टिंग करेगी। उम्मीद है कि दिसंबर अंत तक पुणे सहित देश के कई जिलों में बीएसएनएल 4जी सेवा शुरू करेगी। सूत्रों के अनुसार बीएसएनएल अपनी 4जी साइट्स को ही 5जी एनएसए में अपग्रेड करेगी। इससे ग्राहकों को बेहतर मोबाइल सेवा मिल सकती है। निजी क्षेत्र की कंपनियां 5जी सेवा शुरू करने की तैयारी में हैं। इसके नेटवर्क की टेस्टिंग शुरू है। 5जी एनएसएके लिए बीएसएनएल सी डॉट के साथ काम कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो