Nashik: मुंबई-आगरा हाईवे पर कार-कंटेनर में टक्कर, बीजेपी पार्षद समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत
मुंबईPublished: Sep 18, 2023 12:55:45 pm
Nashik News: बीजेपी नेता किरण अहिरराव अपने दोस्तों के साथ नासिक से धुले की ओर जा रहे थे। लेकिन नमोकार तीर्थ क्षेत्र के करीब उनकी कार एक कंटेनर से टकरा गई।


बीजेपी नेता किरण अहिरराव की सड़क हादसे में मौत
Mumbai-Agra Highway Accident: महाराष्ट्र में लगातार हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। सोमवार को नासिक जिले में मुंबई-आगरा हाईवे के चांदवड खंड में एक भीषण हादसा हो गया। इस दुर्घटना में धुले के एक बीजेपी पार्षद समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह भयानक हादसा आज सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ।