scriptMumbai Corona News : सितंबर तक बाजार में आ सकती है एंटीबॉडी थेरेपी | Mumbai Corona News | Patrika News

Mumbai Corona News : सितंबर तक बाजार में आ सकती है एंटीबॉडी थेरेपी

locationमुंबईPublished: Jul 11, 2020 02:49:09 pm

Submitted by:

Binod Pandey

कोरोना: जून में 30 अस्पतालों में किया गया परीक्षण
सकारात्मक बताए जा रहे नतीजे
अमरीकी शोधकर्ताओं ने कई तरह की एंटीबॉडी को मिला कर एक घोल तैयार किया है
इस घोल से संक्रमितों का उपचार किया जा सकता है

Mumbai Corona News : सितंबर तक बाजार में आ सकती है एंटीबॉडी थेरेपी

Mumbai Corona News : सितंबर तक बाजार में आ सकती है एंटीबॉडी थेरेपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुणे. महामारी से परेशान दुनिया भर के लोग बेसब्री से कोरोना रोधी वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। तमाम दावों के बावजूद वैक्सीन कब तक उपलब्ध होगी, इस बारे में अभी सिर्फ कयासबाजी ही चल रही है। वैसे इस मामले में अमरीका से अच्छे संकेत हैं। अमरीकी शोधकर्ताओं ने कई तरह की एंटीबॉडी को मिला कर एक घोल तैयार किया है। इस घोल से संक्रमितों का उपचार किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही कि सितंबर तक यह एंटीबॉडी उपलब्ध हो जाएगी। कोरोना के उपचार और बचाव के लिए एंटीबॉडी घोल पर अब तक 22,500 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं।
Mumbai Corona News : सितंबर तक बाजार में आ सकती है एंटीबॉडी थेरेपी
अंतिम दौर में टेस्ट
अमरीकी वैज्ञानिकों ने एंटीबॉडी का जो घोल बनाया है, वह परीक्षण के अंतिम दौर में है। संक्रमितों पर तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा। दावा किया गया है कि पहले दो चरणों में इसके नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। अमरीकी कंपनी रेजेनेरान के अनुसार रेजेन-सीओवी-2 डबल एंटीबॉडी कॉकटेल क्लीनिकल ट्रायल के अंतिम चरण में है। तीसरे चरण के ट्रायल में यह पता लगाया जा रहा कि एंटीबॉडी का घोल स्वस्थ लोगों को संक्रमण से बचाने में कारगर है या नहीं। एंटीबॉडी शरीर में बनने वाले वे प्रोटीन होते हैं, जो कोविड-19 जैसे वायरस के खतरे से बचाते हैं।
Mumbai Corona News : सितंबर तक बाजार में आ सकती है एंटीबॉडी थेरेपी
2 हजार मरीजों पर टेस्ट
शोधकर्ता अमरीका के 100 स्थानों पर 2 हजार मरीजों पर इसका परीक्षण कर रहे हैं। ब्राजील, मेक्सिको और चिली में 150 जगहों पर इसके परीक्षण की तैयारी की गई है। इन देशों में 1850 मरीजों को यह मिश्रण पिलाया जाएगा। स्वस्थ व्यक्तियों को एंटीबॉडी का घोल पिला कर शोधकर्ता यह पता लगा रहे हैं कि संक्रमित के संपर्क में आने से परिवार के अन्य सदस्य संक्रमण से बच रहे हैं या नहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो