Mumbai: बुर्का पहनने से हिंदू पत्नी ने किया इंकार, तो पति ने दी दर्दनाक मौत, पीड़ित परिवार ने लगाया संगीन आरोप
मुंबईPublished: Sep 27, 2022 01:01:41 pm
Mumbai Tilak Nagar News: आरोपी की पहचान इकबाल मोहम्मद शेख के रूप में हुई है। तीन साल पहले पीड़ित रूपाली चंदनशिव और आरोपी इकबाल ने लव मैरिज किया था। दंपति को दो साल का एक बेटा है।


मुंबई में पति ने की पत्नी की हत्या
Mumbai Crime News: मुंबई के तिलक नगर इलाके (Tilak Nagar) से दिल दहलानेवाला वाला मामला सामने आया है। जहां सोमवार की रात में मुस्लिम समुदाय (Muslim) के व्यक्ति ने अपनी हिन्दू पत्नी (Hindu) की हत्या कर दी। महिला के परिवार का आरोप है कि बुर्का (Burqa) पहनने और इस्लामी परंपरा (Islamic Tradition) का पालन करने से इनकार करने पर उसकी हत्या की गई।