इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने एक आरोपी को 13 करोड़ की बड़ी रकम दी थी लेकिन उसने पैसे वापस करने के बजाय अपने दो साथियों के साथ उसे धमकी दी और जबरन वसूली की भी कोशिश की। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनकी पहचान असलम नवीवाला (63), इलियास कपाडिया (42) और मिर्जा आरिफ बेग (52) के रूप में हुई है। नवीवाला का बेटी भी मामले में अभीष्ट है।
बता दें कि 45 वर्षीय बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने कई लोगों से राशि मांगकर बिजनेस के लिए नवीवाला को 13 करोड़ रुपये दिए थे। अधिकारियों ने कहा कि जब नवीवाला से पैसे वापस मांगे तो उसने चुकाने से मना कर दिया। नवीवाला, कपाडिया और मिर्जा के साथ मिलकर गैंगस्टर छोटा शकील का नाम लेकर धमकी देता था। एक बार कारोबारी के पास एक इंटरनेशनल कॉल आई जिसमें उसने नवीवाला से अपने पैसे न मांगने को कहा। आरोपी शिकायतकर्ता के कार्यालय भी गया था और उस समय उसे बंदूक से धमकाया था।
इन तीनों आरोपियों ने छोटा शकील का साथी बताते हुए शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपए की डिमांड भी की और कहा कि इलियास कपाड़िया और मिर्जा आरिफ बेग आपराधिक बैकग्राउंड से हैं और उनका डी कंपनी के साथ संबंध हैं। अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को 387 (रंगदारी) सहित भारतीय दंड संहिता की संबधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। आगे की जांच की जा रही है।