‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर मुंबई के जैन मंदिरों में किया ‘चोरी कांड’, शातिर को पकड़ने में पुलिस के भी छूटे पसीने
मुंबईPublished: Jan 30, 2023 07:00:12 pm
Mumbai Dindoshi Malad News: पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मलाड पश्चिम (Malad News) स्थित रामचंद्र लेन (Ramchandra Lane) निवासी भरत सुखराज दोशी (Bharat Sukhraj Doshi) के तौर पर हुई है।


मुंबई के जैन मंदिर से चुराया 160 ग्राम सोना, आरोपी गिरफ्तार
Mumbai Jain Temple Theft: मुंबई पुलिस ने ‘क्राइम पेट्रोल’ सीरियल देखकर जैन मंदिरों (Jain Temple) में हाथ साफ करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जैन पुजारी (Jain Worshipper) का भेष बनाकर 53 वर्षीय आरोपी जैन मंदिरों से सोने और चांदी की वस्तुएं चुराता था. उसे रविवार को शहर के दिंडोशी इलाके (Dindoshi News) से पकड़ा गया है। आरोपी के पास से 160 ग्राम सोना और एक स्कूटर बरामद किया गया है।