scriptMumbai father brother killed Muslim girl and her Hindu husband for love marriage in Govandi | ऑनर किलिंग से दहली मुंबई, बेटी ने दूसरे धर्म के लड़के से की शादी, पिता-भाई ने दोनों को मार डाला | Patrika News

ऑनर किलिंग से दहली मुंबई, बेटी ने दूसरे धर्म के लड़के से की शादी, पिता-भाई ने दोनों को मार डाला

locationमुंबईPublished: Oct 18, 2023 02:02:57 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Mumbai Honor Killing: गोरा खान, उसके बेटे सलमान, दोस्त मोहम्मद कैफ नौशाद खान को हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Double murder due to love marriage in Mumbai
मुंबई में लव मैरिज के चलते डबल मर्डर
Mumbai Govandi Murder: मायानगरी मुंबई में 'ऑनर किलिंग' का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुंबई के गोवंडी इलाके में प्रेम विवाह के चलते पिता ने पहले बेटी की हत्या की और फिर दामाद को भी मौत के घाट उतार दिया। मृत पति-पत्नी की पहचान करण रमेश चंद्र और गुलनाज खान के तौर पर हुई है।

लड़की के पिता-भाई समेत 6 गिरफ्तार

गोवंडी पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल लड़की के पिता और भाई समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस डबल मर्डर के तीन आरोपी नाबालिग हैं। आरोपियों ने करण और गुलनाज की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी, लेकिन मामले का पर्दाफाश हो गया।
यह भी पढ़ें

Crime News: 14 साल की लड़की हुई गर्भवती, स्पोर्ट्स कोच गिरफ्तार, ठाणे में शर्मनाक घटना


14 अक्टूबर को मिला था शव

जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को गोवंडी इलाके में एक अज्ञात युवक का शव मिला था। शुरुआती जांच में ही हत्या का मामला लगने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में दस टीमें गठित की गईं। जिसमें गोवंडी, ट्रॉम्बे, तिलकनगर, चेंबूर और शिवाजीनगर थाने के पुलिसकर्मी है।

उत्तर प्रदेश का है युवक

जांच के दौरान पता चला कि युवक का शव उत्तर प्रदेश निवासी करण चंद्र का है। पोस्टमार्टम व मामले की छानबीन में स्पष्ट हो गया कि करण की हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की। पुलिस टीम को पता चला कि करण और गुलनाज खान दोनों ने प्रेम विवाह किया था। जबकि परिवार इस प्रेम विवाह के खिलाफ था। संदेह के आधार पर पुलिस ने गुलनाज के पिता गोरा रईमुद्दीन खान को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान खान ने अपने बेटे सलमान खान और चार अन्य की मदद से करण की हत्या करने की बात कबूल की।

पत्नी गुलनाज थी लापता

इस बीच, पुलिस टीम को पता चला कि करण की हत्या के बाद से ही गुलनाज भी लापता है। जिसके बाद लड़की के पिता और भाई से कड़ी पूछताछ की गयी तो उन्होंने सारा सच बता दिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गुलनाज की हत्या कर उसका शव नवी मुंबई में फेंक दिया गया है। तदनुसार, पुलिस नवी मुंबई गई और गुलनाज़ के शव को अपने कब्जे में ले लिया।

लव मैरिज के चलते हत्या!

गोरा खान, उसके बेटे सलमान, दोस्त मोहम्मद कैफ नौशाद खान को हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन नाबालिगों को हिरासत में रखा गया है। आरोपी बाप-बेटे ने कबूल किया है कि मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने के कारण उन्होंने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.