मुंबई में दिनदहाड़े कारोबारी का अपहरण, शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे पर FIR दर्ज
मुंबईPublished: Aug 10, 2023 12:36:36 pm
Mumbai Businessman Kidnapping: पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, उन्हें दहिसर पूर्व में यूनिवर्सल हाई स्कूल के पास स्थित विधायक प्रकाश सुर्वे के कार्यालय में ले जाया गया, जहां विधायक के बेटे राज सुर्वे ने बंदूक दिखाकर धमकाया।


शिवसेना MLA प्रकाश सुर्वे के बेटे पर अपहरण का आरोप
Shiv Sena MLA Prakash Surve Son FIR: मुंबई में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर एक कारोबारी के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे (Prakash Surve) के बेटे समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि बुधवार (9 अगस्त) दोपहर में 10 से 15 लोगों ने मुंबई के गोरेगांव स्थित ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन स्थित दफ्तर पर धावा बोला और कारोबारी को अगवा कर लिया। कारोबारी को कथित तौर पर शिवसेना विधायक के कार्यालय में ले जाया गया।