धारावी पुलिस द्वारा 32 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर अपने पड़ोसी विमलराज की हत्या करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार तड़के दोनों के बीच झगड़े के बाद हुई। आरोपी और उसका दोस्त खिलाड़ी के घर के बाहर जोर-जोर से बात कर रहे थे। जिस वजह से मृतक की नींद में खलल पड़ रहा था।
आरोपी मलेश चितकांडी (Malesh Chitakandi) एक प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है। मलेश और मृतक विमलराज धारावी में 90 फीट रोड स्थित कामराज चॉल (Kamraj Chawl) में रहते थे। धारावी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय कंदलगांवकर (Vijay Kandalgaonkar) ने कहा, 'दोनों के संबंध पहले से अच्छे नहीं थे और उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा “शनिवार तड़के करीब 3 बजे आरोपी अपने दोस्त के साथ विमलराज के घर के पास बैठा था। इस दौरान दोनों जोर-जोर से बात कर रहे थे, तभी विमलराज की नींद खुल गई। वह घर से बाहर निकला और उन पर चिल्लाने लगा। जिसके बाद उनमें लड़ाई शुरू हो गई। शोर सुन लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी मलेश वहां से चले गया।"
कुछ ही समय बाद वह एक स्टंप लेकर आय और विमलराज के सिर के पीछे मारा और भाग गया। जिससे विमलराज फर्श पर गिर गया। पुलिस ने कहा कि मृतक सुबह 5 बजे तक वहीं पड़ा रहा, तभी स्थानीय निवासियों ने उसे देखा और फिर उसे सायन अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें अस्पताल द्वारा इस घटना की सूचना मिली। जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया और अपराधी की तलाश शुरू की गयी।" इस बीच जब आरोपी के घर पुलिस टीम पहुंची तो उसके भाई ने दावा किया कि वह काम पर गया है। लेकिन जब हमने घर की तलाशी ली, तो हमें वहीँ मिला।" कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।