scriptMumbai Local Train Accident 3 coaches of Belapur local derailed near Kharkopar station on trans harbour line | मुंबई लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, खारकोपर स्टेशन के पास हुआ हादसा, देखें वीडियो | Patrika News

मुंबई लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, खारकोपर स्टेशन के पास हुआ हादसा, देखें वीडियो

locationमुंबईPublished: Feb 28, 2023 11:21:38 am

Submitted by:

Dinesh Dubey

Mumbai Local Train Accident: घटना खारकोपर स्टेशन से कुछ मीटर की दूरी पर हुई है। बेलापुर से खारकोपर लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे खारकोपर स्टेशन में प्रवेश करते समय पटरी से उतर गए। मौके पर राहत कार्य चालू है।

mumbai_local_train_meets_with_accident.jpg
नवी मुंबई के खारकोपर स्टेशन के पास पटरी से उतरी लोकल ट्रेन
Mumbai Local Train Derailed in Navi Mumbai: मुंबई लोकल ट्रेन से जुड़ी बड़ी खबर है। मध्य रेलवे (Central Railway) की उरण लाइन (Uran Line) पर बेलापुर (Belapur) से खारकोपर (Kharkopar) जा रही लोकल ट्रेन (Mumbai Local Accident) के तीन डिब्बे मंगलवार सुबह पटरी से उतर गए। घटना सुबह करीब 8 बजकर 46 मिनट पर हुई। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.