Mumbai Local: कपलिंग टूटने से दो हिस्से में बंटी मुंबई लोकल, पश्चिम रेलवे का शेड्यूल बिगड़ा
मुंबईPublished: Oct 22, 2023 04:49:35 pm
Mumbai local Accident: मरीन लाइन्स स्टेशन पर लोकल ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रहीं, जिससे वेस्टर्न लाइन की सेवा लडखड़ा गई।


लोकल ट्रेन का कपलिंग टूटा
Mumbai Local Separated: मुंबई लोकल ट्रेन का वेस्टर्न लाइन का शेड्यूल एक बार फिर बिगड़ गया है। रविवार दोपहर में चर्चगेट से बोरीवली जाने वाली लोकल की कपलिंग टूटने से पश्चिम रेलवे का यातायात बाधित हो गया। दरअसल कपलिंग टूटने से लोकल ट्रेन दी हिस्सों में बंट गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि बाद में प्रभावित लोकल ट्रेन को कारशेड रवाना कर दिया गया।