scriptMumbai local train Western, Central, Harbour line time table disturbed due to unseasonal Rains | Mumbai Rains: मुंबई में बेमौसम बारिश से तीनों लाइनों पर लोकल ट्रेनें हुई लेट, जानिए कहां हुई कितनी बारिश | Patrika News

Mumbai Rains: मुंबई में बेमौसम बारिश से तीनों लाइनों पर लोकल ट्रेनें हुई लेट, जानिए कहां हुई कितनी बारिश

locationमुंबईPublished: Mar 21, 2023 12:16:46 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Mumbai Local Train: बारिश का सबसे ज्यादा आसार सेंट्रल रेलवे पर दिखा, जहां अप और डाउन दोनों रूट प्रभावित हुए हैं और लोकल ट्रेनें पीक आवर्स में 15 से 20 मिनट लेट हो गई। मौसम विभाग ने पछुआ हवाओं और अरब सागर से आने वाली नमी को इस बेमौसम बारिश के लिए जिम्मेदार बताया है।

mumbai_local_train_news.jpg
मुंबई में बेमौसम बारिश से लोकल ट्रेनों का बिगड़ा टाइम टेबल
Mumbai Local Update: मुंबई सहित उपनगरों में मंगलवार सुबह हुई तेज बारिश (Mumbai Rain Update) के कारण मध्य रेलवे (Central Railway) की लोकल ट्रेनों का यातायात बाधित (Mumbai Local Update) हो गया। हालांकि बेमौसम बारिश से सेंट्रल के साथ-साथ वेस्टर्न और हार्बर लाइन की लोकल ट्रेनों के टाइम टेबल पर भी असर पड़ा। पनवेल-सीएसटी के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनें आज सुबह आधे घंटे की देरी से चली। जबकि सेंट्रल लाइन (मेन लाइन) की कई लोकल ट्रेनें करीब 20 मिनट की देरी से चल रही हैं। हालांकि वेस्टर्न लाइन की लोकल ट्रेनें अपने शेड्यूल से 5 से 10 मिनट की देरी से चलीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.