scriptमुंबई महापौर पर मेहरबान BMC, कार बगैर जुर्माने के छोड़ी | Mumbai Mayor : BMC Left Car Without Penalty | Patrika News
मुंबई

मुंबई महापौर पर मेहरबान BMC, कार बगैर जुर्माने के छोड़ी

Mumbai Mayor : बीएमसी ( BMC ) की नई पार्किंग नीति ( Parking Policy ) का महापौर ( Mayor ) विश्वनाथ महाडेश्वर ने खुला उल्लंघन ( Violation ) किया है। अवैध पार्किंग के लिए महापौर से कोई जुर्माना नहीं वसूला गया।

मुंबईJul 15, 2019 / 07:40 pm

Yogendra Yogi

BMC

BMC

मुंबई : बीएमसी ( BMC ) की नई पार्किंग नीति ( Parking Policy ) का महापौर ( Mayor ) विश्वनाथ महाडेश्वर ने खुला उल्लंघन ( Violation ) किया है। विलेपार्ले इलाके में कोंकणी भोजन का स्वाद लेने के लिए महापौर रुके थे। उनकी गाड़ी जिस होटल के बाहर खड़ी थी, वहां नो पार्किंग क्षेत्र था।

अवैध पार्किंग ( Illegal Parking ) मामले में आम लोगों पर सख्त बीएमसी ने महापौर के मामले में बिलकुल उदार ( Generous ) रवैया दिखाया। अवैध पार्किंग के लिए महापौर से कोई जुर्माना नहीं वसूला गया। दूसरी तरफ अवैध पार्किंग वाले वाहनों से बीएमसी कम से कम पांच हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक जुर्माना वसूल रही है। बीएमसी ने हाल ही में नई पार्किंग नीति शुरू की है।

इसके तहत मनपा के घोषित पार्किंग स्थल के आसपास 500 मीटर के दायरे में सड़कों पर खड़े वाहन अवैध पार्किंग माने जाएंगे। अवैध पार्किंग वाले दुपहिया वाहन मालिकों से पांच हजार, कार सहित मझोले वाहनों से 10 हजार और बड़ी गाडिय़ों के मालिकों से 15 हजार रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है।

होटल के बाहर नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर महापौर महाडेश्वर ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में उनकी कार पार्क नहीं की गई थी, बल्कि वहां उतरने के लिए उन्होंने कार रोकी थी। उन्होंने दावा किया कि मैंने कोई नियम नहीं तोड़ा है। यदि, मुझे पावती मिलेगी तो जुर्माना भर दूंगा।

Home / Mumbai / मुंबई महापौर पर मेहरबान BMC, कार बगैर जुर्माने के छोड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो