scriptMumbai News : लावारिस हिन्दू शवों की अंत्येष्टि : शिवसेना सरकार से दो-दो हाथ के लिए विहिप ने ताल ठोंकी | Mumbai News | Patrika News

Mumbai News : लावारिस हिन्दू शवों की अंत्येष्टि : शिवसेना सरकार से दो-दो हाथ के लिए विहिप ने ताल ठोंकी

locationमुंबईPublished: Jun 16, 2020 03:23:43 pm

Submitted by:

Binod Pandey

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों में कोरोना मृतकों में शव खासकर हिन्दू शवों के दाह संस्कार के लिए विहिप ( Vishwa Hindu Parishad ) को अनुमति मिलनी चाहिए। हमने तीन बार पत्र लिखा है पर कोई जवाब नहीं आया। हमने मनपा और सरकार को चेतावनी भी दी है कि यदि हिन्दू शवों के अंतिम संस्कार के लिए हमे अनुमति ( Permission ) नही मिली तो सड़क ( Road ) पर उतर कर आंदोलन करेंगे

Mumbai News : लावारिस हिन्दू शवों की अंत्येष्टि : शिवसेना सरकार से दो-दो हाथ के लिए विहिप ने ताल ठोंकी

Mumbai News : लावारिस हिन्दू शवों की अंत्येष्टि : शिवसेना सरकार से दो-दो हाथ के लिए विहिप ने ताल ठोंकी

मुम्बई। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने राज्य भर में कोरोना मृतकों के लावारिस शव खासकर हिन्दू शवों के दाह संस्कार के लिए अनुमति मांगी है । विहिप ने मनपा की ओर से पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) तथा राजा एकेडमी को कोरोना मृतकों के लावारिस शव के दाह संस्कार के लिए दी गई अनुमति का विरोध किया है। अनुमति रद्द करने की मांग की है। विहिप ने इस मामले में मनपा को पत्र लिख कर जल्द निर्णय करने के लिए आगाह किया और कहा कि हिन्दू शवों के दाह संस्कार के लिए गैर सामाजिक संगठन को मौका नहीं मिलना चाहिए।
इनके खिलाफ मामले दर्ज
विहिप ने कहा कि पीएफआई और राजा एकेडमी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रही है। ऐसी संस्थाओं के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं। ऐसे में इन्हें मनपा और राज्य की शिवसेना नीत वाली कांग्रेस एनसीपी महत्व देकर उनकी छवि को सुधारना चाहती है।

पत्र का अब तक जवाब नहीं
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि राज्य के सभी क्षेत्रों में कोरोना मृतकों में शव खासकर हिन्दू शवों के दाह संस्कार के लिए विहिप को अनुमति मिलनी चाहिए। हमने तीन बार पत्र लिखा है पर कोई जवाब नहीं आया। हमने मनपा और सरकार को चेतावनी भी दी है कि यदि हिन्दू शवों के अंतिम संस्कार के लिए हमे अनुमति नही मिली तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़े:- Ladakh: गलवान घाटी में Indian और Chinese सेना के बीच हिंसक झड़प, एक अधिकारी और दो जवान शहीद

Mumbai News : लावारिस हिन्दू शवों की अंत्येष्टि : शिवसेना सरकार से दो-दो हाथ के लिए विहिप ने ताल ठोंकी
भाजपा का भी विरोध
उल्लेखनीय है इससे पहले भाजपा ने उक्त दोनों संस्थाओं को मुम्बई मनपा से हिंदू लावारिस शवों के दाह की अनुमति देने का विरोध किया था। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी की थी। पुणे मनपा से भी इन्ही संस्थाओं को टेंडर मिला है। पुणे मनपा में भाजपा सत्ताधारी दल है, ऐसे में सवाल उठाने लगे कि भाजपा की मनपा में भी ऐसी संस्थाओं को अनुमति दी गई तो फडऩवीस ने विरोध क्यों नहीं किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो