मुंबई

Mumbai News : केजी और पहली कक्षा के बच्चे भी अब आनलाइन शिक्षा के दायरे में

प्री प्राइमरी स्कूल में भी आनलाइन शिक्षा जरूरी
शिक्षा विभाग ने जारी किया संशोधित गाइड लाइन

मुंबईJul 24, 2020 / 04:46 pm

Binod Pandey

Mumbai News : केजी और पहली कक्षा के बच्चे भी अब आनलाइन शिक्षा के दायरे में

मुंबई. कोरोना काल को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए नए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब प्री प्राइमरी और पहली कक्षा के बच्चों को भी आधे घंटे के लिए अपनी शिक्षा आनलाइन लेना जरुरी होगा। आधे घंटे तक आनलाइन शिक्षा में 15 मिनट अभिभावक और 15 मिनट ब’चे के साथ शिक्षक आनलाइन संपर्क में होंगे।

आनलाइन शिक्षा को बढ़ावा
शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि कोरोना के चलते बच्चों को स्कूल जाना संभव नहीं हैं। स्कूल बंद हैं ऐसे में आनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्री प्राइमरी के बच्चों को भी आनलाइन शिक्षा से जोड़ा जाना चाहिए। पहले की गाइडलाइन में प्री प्राइमरी के ब’चों को शामिल नहीं किया गया था। इस लिए सुधारित नियम में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए भी आनलाइन शिक्षा को जरुरी किया है।

शैक्षणिक सत्र शुरू
राज्य में 15 जून से शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से 12 वीं कक्षा तक के स्कूलों को शुरू करने के बारे में गाइड लाइन वाला परिपत्र जारी किया। ऑनलाइन शिक्षा और इसके कार्यक्रम भी दिए गए थे।

Home / Mumbai / Mumbai News : केजी और पहली कक्षा के बच्चे भी अब आनलाइन शिक्षा के दायरे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.