मुंबई

Mumbai news : मुंबई में बनेगा मां अमृतादेवी उद्यान

बिश्नोई समाज की ओर से ज्ञापन भी दिया गया
विश्नोई समाज ने सौंपा ज्ञापन, सीएम व वन मंत्री से मिले समाज बंधु

मुंबईJul 22, 2019 / 05:56 pm

Binod Pandey

Mumbai news : मुंबई में बनेगा मां अमृतादेवी उद्यान

मुम्बई. मुम्बई के राम मंदिर तीसरा कुमारवाड़ा में श्री गुरु जम्भेश्वर चेरिटेबल ट्रस्ट महाराष्ट्र और अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा की और से एक मीटिंग रखी गयी। माँ अमृतादेवी बिश्नोई के नाम पर मुम्बई में एक उद्यान आवंटित हो उस पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। सुनील राणे को एक बिश्नोई समाज की ओर से ज्ञापन भी दिया गया, मीटिंग में विजय गोवलकर, दिपक पाटिल, अरविंद पटकुरे, जालाराम लोमरोड, अर्जुनराम मांजू का साफा व श्रीफल दे के बिश्नोई समाज के लोगों ने स्वागत किया। भाजपा के महासचिव सुनील राणे का स्वागत नरसिंग व किशन बिश्नोई, हरिराम व पारसमल बिश्नोई नेे साफा पहनाकर किया।
सुनील राणे ने कहा कि इस प्रस्ताव को में पूरे जोर से वन मंत्री और मुख्यमंत्री के सामने रखूंगा और आने वाले दिनों में एक डेलिगेशन के साथ हम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात कर मुंबई में ही कहीं पर उद्यान दिलाऊंगा। कार्यक्रम में बिश्नोई समाज मुम्बई के अध्यक्ष जालाराम लोमरोड, सत्येंद्र साहू, मांगीलाल बिश्नोई और रविंद्र बिश्नोई ने अपना उदबोधन दिया। सुनील राणे को माँ अमृतादेवी बिश्नोई व उनके साथ शहीद हुए 363 लोगों के बलिदान के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस आम सभा में नारायण ढाका, पुखराज मोहन , राहुल नरसिंह ,ओमप्रकाश, भगवानाराम, बीरबल , पपूजी, बुधाराम, गुमान, बाबूलाल ,भागीरथ,सहीराम,कालूराम, मालाराम, हरिराम,चेनाराम, लाधुराम बिश्नोई,सुखराम बिश्नोई इश्वर, श्रवण और कई गणमान्य पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.