scriptMumbai News: Bombay High Court gives a big blow to BJP on Chhath Puja, NCP gets permission to organize in Ghatkopar | Mumbai News: छठ पूजा पर बॉम्बे हाईकोर्ट से BJP को तगड़ा झटका, घाटकोपर में NCP को मिली आयोजन की इजाजत | Patrika News

Mumbai News: छठ पूजा पर बॉम्बे हाईकोर्ट से BJP को तगड़ा झटका, घाटकोपर में NCP को मिली आयोजन की इजाजत

locationमुंबईPublished: Oct 27, 2022 06:24:03 pm

मुंबई में छठ पूजा का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया जाता हैं। ऐसे में इस साल 30 और 31 अक्टूबर को छठ पूजा हैं। इस बीच एनसीपी कॉरपोरेटर ने आरोप लगाया था कि बीएमसी ने पहले उन्हें मुंबई के घाटकोपर इलाके में छठ पूजा के आयोजन की इजाजत दी थी, लेकिन बीजेपी के दबाव के बाद उनको दिया गया परमिशन खारिज कर दिया गया।

bombay_high_court_1.jpg
Bombay High Court
मुंबई में छठ पूजा का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया जाता हैं। ऐसे में इस साल 30 और 31 अक्टूबर को छठ पूजा हैं। इस बीच छठ पूजा आयोजन को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट से बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। मुंबई के घाटकोपर इलाके में छठ पूजा आयोजन को लेकर एनसीपी को कोर्ट से अनुमति मिल गई है। घाटकोपर के आचार्य अत्रे मैदान पर छठ पूजा के आयोजन को लेकर एनसीपी की नगरसेविका राखी जाधव ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रूख किया था। राखी जाधव का कथित आरोप है कि बीएमसी ने पहले उन्हें पहले अनुमति दी थी, लेकिन बीजेपी के दवाब के बाद उनका परमिशन खारिज कर दिया गया। बाद में बीजेपी समर्थित अटक समाजिक सांस्कृतिक प्रतिष्ठान को इजाजत दे दिया गया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.