scriptMumbai News : कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हर्ड इम्यूनिटी का नतीजा | Mumbai News : Heard Immunity Increased Recovery Rate of Corona | Patrika News

Mumbai News : कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हर्ड इम्यूनिटी का नतीजा

locationमुंबईPublished: Jun 26, 2020 06:33:42 pm

Submitted by:

Binod Pandey

महामारी ( Epidemic ) का उपचार: वैज्ञनिकों का शोध ( Research )
शरीर में स्वत: विकसित होती है वायरस रोधी एंटीबॉडी ( Antibodey )
प्रतिरोधक क्षमता ( buffering capacity ) विकसित होने के बाद संक्रमण की चेन टूट जाती है

Mumbai News : कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हर्ड इम्यूनिटी का नतीजा

Mumbai News : कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हर्ड इम्यूनिटी का नतीजा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पुणे. कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों में प्राकृतिक रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढऩे लगी है। वैज्ञानिकों द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह पाया गया कि हर्ड इम्यूनिटी के चलते कोरोना का प्रकोप कम हुआ है। इसी का नतीजा है कि देश में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है।
Mumbai News : कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हर्ड इम्यूनिटी का नतीजा
हर्ड इम्यूनिटी वह स्थिति है जिसमें बड़ी संख्या में लोग किसी वायरस से संक्रमित हो जाते हैं और धीरे-धीरे लोगों के शरीर में में वायरस की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। ऐसा होने के बाद वायरस का प्रसार थम जाता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि हर्ड इम्यूनिटी तब विकसित होती है जब लोगों में किसी बीमारी से लडऩे के लिए प्राकृतिक रूप से या टीका लगाने के कारण प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो जाती है। बड़ी संख्या में लोगों में यह प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने के बाद संक्रमण की चेन टूट जाती है।
Mumbai News : कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हर्ड इम्यूनिटी का नतीजा
…तो हो सकता है उन्मूलन
एनआईवी वैज्ञानिकों को पहले यह अनुमान था कि 60 फीसदी आबादी के कोरोना संक्रमित होने के बाद हर्ड इम्यूनिटी प्रभावी हो पाएगी। अब दुनिया भर में वायरस के संक्रमण के तरीके को देखते हुए एक गणितीय मॉडल के आधार पर अनुमान लगाया गया है कि 4& फीसद लोगों के संक्रमित होने तक हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो जाएगी। इसी आधार पर यह आंकलन किया जाता है कि यदि टीका बन जाए तो कम से कम कितनी आबादी के टीकाकरण से बीमारी का प्रसार रोका जा सकता है। नए अध्ययन के अनुसार 4& फीसद लोगों का टीकाकरण बीमारी के उन्मूलन में सहायक हो सकता है।
Mumbai News : कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में बढ़ोतरी हर्ड इम्यूनिटी का नतीजा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो