scriptMumbai News Live : सांसद ने कुछ इस तरह रखी मांग, कल्याण-वसई समुद्री मार्ग से कैसे होगा फायदा | Mumbai News Live | Patrika News

Mumbai News Live : सांसद ने कुछ इस तरह रखी मांग, कल्याण-वसई समुद्री मार्ग से कैसे होगा फायदा

locationमुंबईPublished: Dec 07, 2019 06:32:56 pm

Submitted by:

Binod Pandey

2018 में हुआ था मंजूर, 645 करोड़ का है प्रोजेक्ट…
सांसद ( Member Of Parliament ) डा. श्रीकांत शिंदे ने ( Srikant Shinde ) लोकसभा की पटल पर इस मुद्दे को रखा
मंजूरी के बाद भी एक साल में एक इंच नहीं आगे बढ़ा काम

Mumbai News Live : मंत्री ने कुछ इस तरह रखी मांग, कल्याण-वसई समुद्री मार्ग से कैसे होगा फायदा

Mumbai News Live : मंत्री ने कुछ इस तरह रखी मांग, कल्याण-वसई समुद्री मार्ग से कैसे होगा फायदा

कल्याण. कल्याण-वसई समुद्री जलमार्ग योजना खटाई में पड़ चुका है। यह योजना एक साल पहले 2018 में मंजूर हुआ था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ

यह भी पढ़े:-CJI बोले, न्याय के नाम पर बदले की कार्रवाई ठीक नहीं
यह भी पढ़े:-उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी, बोलीं- CM योगी जिम्मेदारी लेते हुए दें इस्तीफा
हालांकि गुरुवार को कल्याण के सांसद डा. श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा की पटल पर इस मुद्दे को रखा और जल्द काम शुरू करने की मांग की। कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे और ठाणे के सांसद राजन विचारे ने वर्षों पूर्व इस योजना की पहल की थी। नवम्बर 2018 में केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितीन गडकरी ने योजना मंजूर की।
जिसमें 645 करोड़ का खर्च का प्रावधान बनाया गया था। नवबंर 2018 में 100 करोड़ रुपए आने वाले थे और जेएनपीटी के माध्यम से प्रोजेक्ट को पूरा करना था। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद मामला खटाई में पड़ गया और आज एक साल से मामला लटका हुआ है। सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हमने इस मुददे को न सिर्फ उठाया बल्कि विभागीय मंत्री से भी मिला। शिंदे ने कहा कि मंत्री ने जून माह तक शुरू करने का आश्वासन दिया है मुझे उम्मीद है कि 50 किलोमीटर की यह समुद्री जलमार्ग योजना जल्द क्रियान्वित हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो