scriptMumbai News : ऑनलाइन हो रही पूजा, गूगल पे, पेटीएम से दान दक्षिणा | Mumbai News : Online Puja During Lockdown | Patrika News

Mumbai News : ऑनलाइन हो रही पूजा, गूगल पे, पेटीएम से दान दक्षिणा

locationमुंबईPublished: Jun 25, 2020 05:10:18 pm

Submitted by:

Binod Pandey

पुजारियों ने भी पूजन ( Poojan ) कराने का तरीका बदल दिया है। पुजारी से हवन, कथा, गृह शांति दोष निवारण आदि पूजा पाठ ऑनलाइन कराए जा रहे हैं।आईमाता मंदिर के आचार्य सन्तोष महाराज ने बताया कि ज्योतिष विद्या के माध्यम से कुंडली ( Kundali ) या ग्रहों ( Stars ) की चाल भी अब विडियो कॉल ( Video Call ) से ही बता रहे हैं। ऑनलाइन पूजा पाठ ( Puja-path ) से समय व धन दोनों की बचत हो रही है और संक्रमण ( Infection ) का डर भी नहीं है।

Mumbai News : ऑनलाइन हो रही पूजा, गूगल पे, पेटीएम से दान दक्षिणा

Mumbai News : ऑनलाइन हो रही पूजा, गूगल पे, पेटीएम से दान दक्षिणा

पुणे. मन्नत पूरा करनी हो या फिर घर में किसी खुशी के मौके पर सत्यनारायण भगवान की कथा, हवन, दीप यज्ञ या फिर अन्य धार्मिक अनुष्ठान करवाने की चाहत हो, कोरोना संकट काल में ये सब करवाने के लिए अब पुजारी को घर बुलाने की जरूरत नहीं है। महानगर के अधिकतर पुजारी हाइटेक हो चुके हैं। विडियो कॉल कर घर बैठे ही पूजा पाठ कराया जा रहा है। यजमान भी नेट बैंकिंग, गूगल पे, पेटीएम से पुजारी को दान दक्षिणा दे रहे हैं। पूजा पाठ कराने के साथ ही पूजन सामग्री एक कॉल पर यजमान के घर पहुँच जाती है।
Mumbai News : ऑनलाइन हो रही पूजा, गूगल पे, पेटीएम से दान दक्षिणा
हाईटेक हुए पुजारी व यजमान
अनलॉक 1 के दौरान धार्मिक स्थल बंद हैं। हालांकि लोगों को एक दूसरे के घर आने-जाने की छूट मिली है। लेकिन लोग अब भी अपने घर में किसी को बुलाने से बच रहे हैं। इसी के चलते पुजारियों ने भी पूजन कराने का तरीका बदल दिया है। पुजारी से हवन, कथा, गृह शांति दोष निवारण आदि पूजा पाठ ऑनलाइन कराए जा रहे हैं।आईमाता मंदिर के आचार्य सन्तोष महाराज ने बताया कि Óयोतिष विद्या के माध्यम से कुंडली या ग्रहों की चाल भी अब विडियो कॉल से ही बता रहे हैं। ऑनलाइन पूजा पाठ से समय व धन दोनों की बचत हो रही है और संक्रमण का डर भी नहीं है। इससे लोगों को भी आराम रहता है।
Mumbai News : ऑनलाइन हो रही पूजा, गूगल पे, पेटीएम से दान दक्षिणा
पूरे विधि-विधान से पूजा
आशापुरा मॉ मंदिर के दीप मुणोत ने बताया कि शहर में लोगों ने पूजा पाठ के लिए बुलाना शुरू कर दिया है, लेकिन संक्रमण के चलते जाने से बच रहे हैं। जिसे भी पूजन करवाना होता है उसे पूजन सामग्री के साथ घर में पूजा करने वाले स्थान पर पूजन सामग्री के साथ बैठने के लिए कहा जाता है। मंत्रो’चारण के साथ पूजा पाठ संपन्न कराया जाता है। एक तरह से पूरा अनुष्ठान विधि-विधान से होता है।
Mumbai News : ऑनलाइन हो रही पूजा, गूगल पे, पेटीएम से दान दक्षिणा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो