scriptMumbai News : अगले सेमेस्टर तक ऑनलाइन पढ़ाई, क्लास में छात्र आएंगे न प्रोफेसर | Mumbai News : Online Study Start | Patrika News

Mumbai News : अगले सेमेस्टर तक ऑनलाइन पढ़ाई, क्लास में छात्र आएंगे न प्रोफेसर

locationमुंबईPublished: Jun 26, 2020 04:00:31 pm

Submitted by:

Binod Pandey

कोरोना का असर: आईआईटी बांबे का फैसला ( Decision )
62 साल के इतिहास ( History ) में यह पहला मौका
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस आईआईटी बांबे कई बार ऑनलाइन वेबिनार ( Webinar ) कर चुका है

Mumbai News : अगले सेमेस्टर तक ऑनलाइन पढ़ाई, क्लास में छात्र आएंगे न प्रोफेसर

Mumbai News : अगले सेमेस्टर तक ऑनलाइन पढ़ाई, क्लास में छात्र आएंगे न प्रोफेसर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोराना संकट को देखते मुंबई के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालोजी (आईआईटी-बांबे) अहम फैसला किया है। छात्रों को महामारी से बचाने के लिए अगले सेमेस्टर तक संस्थान में ऑनलाइन पढ़ाई होगी। कक्षा में पढ़ाई के लिए न छात्र आएंगे और न प्रोफेसर ही उपलब्ध होंगे। संस्थान के निदेशक शुभाशीष चौधरी ने यह जानकारी दी। कोरोना से बचाव के तहत इस तरह का फैसला करने वाला आईआईटी-बांबे देश का पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है। 62 साल पहले शुरू हुए संस्थान में यह पहला मौका है जब छात्र पढ़ाई के लिए कक्षाओं में नहीं आएंगे।

चौधरी ने कहा कि छात्रों की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए हमने सभी विकल्पों पर विचार किया। इसके बाद ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प चुना गया। यह फैसला छाओं के हित में है। हम समय पर छात्रों की पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं ताकि पाठ्यक्रम पूरा करने में कोई दिक्कत न हो। मौजूदा हालात में ऑनलाइन पढ़ाई आसानी से हो सकती है। उन्होंने कहा कि संस्थान में पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी
Mumbai News : अगले सेमेस्टर तक ऑनलाइन पढ़ाई, क्लास में छात्र आएंगे न प्रोफेसर
अन्य संस्थान कर रहे विचार
आईआईटी-बांबे के फैसले के बाद देश के अन्य संस्थान भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैंं। अत्याधुनिक संसाधनों से लैस आईआईटी बांबे कई बार ऑनलाइन वेबिनार कर चुका है।
Mumbai News : अगले सेमेस्टर तक ऑनलाइन पढ़ाई, क्लास में छात्र आएंगे न प्रोफेसर
गरीब छात्रों को लैपटॉप
चौधरी ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए हम गरीब छात्रों को लैपटॉप देंगे। इसके लिए कुछ पैसे जमा किए गए हैं। लेकिन, सभी छात्रों को लैपटॉप देने के लिए हमारे पास पर्याप्त धन नहीं है। उन्होंने गरीब छात्रों की पढ़ाई में मदद के लिए आम लोगों से मदद की अपील की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो