मुंबई

Mumbai News: पुलिस ने GST रैकेट का किया भांडाफोड़, 132 करोड़ के फेक बिल के साथ गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मुंबई में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुंबई में CGST के भिवंडी आयुक्त की टीम ने एक फेक चालान रैकेट का भांडाफोड़ किया है। इसी के साथ पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह पर 132 करोड़ रुपये के फर्जी बिल के सहारे 23 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने का आरोप है।

मुंबईSep 11, 2022 / 09:02 pm

Siddharth

GST

मुंबई में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुंबई जोन में केंद्रीय माल और सेवा कर (CGST) के भिवंडी आयुक्त की टीम ने एक फेक चालान रैकेट का पर्दापाश किया है। इसी के साथ पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह पर 132 करोड़ रुपए के फेक बिल के जरिए 23 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा उठाने का आरोप है। गिरोह के मुख्य आरोपित की पहचान हसमुख पटेल के रूप में की गई है।
अधिकारी ने बताया कि सीजीएसटी भिवंडी आयुक्त की एंटी थेफ्ट ब्रांच अलग-अलग फेक फर्मो की जांच कर रही थी, जिनमें मेसर्स मेकटेक स्टील ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स यूजीएसके ट्रेडर, मेसर्स वर्ल्ड एंटरप्राइजेज, मेसर्स रोलेक्स एंटरप्राइजेज और मेसर्स एचएचटी एंटरप्राइजेज और मेसर्स यश एंटरप्राइजेज शामलि है। जांच के दौरान इन कंपनियों और मुख्य आरोपित हसमुख पटेल के बीच संबंध पाए गए।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: शिवसेना मुखपत्र सामना का दावा, गोधरा केस में NCP प्रमुख शरद पवार ने की थी अमित शाह की मदद

बता दें कि खुफिया जानकारी के आधार पर सीजीएसटी भिवंडी आयुक्त की एंटी थेफ्ट ब्रांच ने धोखाधड़ी के 8 मामलों में आरोपित के घर पर छापामारी की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपित हसमुख पटेल ने कथित तौर पर फेक फर्मों का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है, जिसके जरिए उसने 132 करोड़ रुपये के फेक चालान बनाए और किसी सामान और सेवाओं की आपूर्ति किए बिना ही 23.16 करोड़ रुपये के नकली आईटीसी का फायदा लिया।
आरोपी हसमुख पटेल ने अपने अपराधों को कबूल कर लिया है। हसमुख पटेल ने कहा कि उसने अब तक 36 फेक जीएसटी फर्में बनाई हैं और फेक इनपुट टैक्स क्रेडिट को पास करने के लिए अलग-अलग जीएसटी आयुक्तालय में अपना नेटवर्क स्थापित किया है। जांच के दौरान मिले एविडेंस के आधार पर मास्टरमाइंड आरोपित को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 132 के उल्लंघन के लिए सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 के तहत इसी महीने की 9 तारीख को गिरफ्तार किया गया। आरोपित को 23 सितंबर तक न्यायायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: पुलिस ने GST रैकेट का किया भांडाफोड़, 132 करोड़ के फेक बिल के साथ गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.