जरूरी खबर! 24 घंटो तक आधी मुंबई में नहीं आएगा पानी, जानें- कब किन इलाकों में होगी कटौती
मुंबईPublished: Jan 29, 2023 04:35:14 pm
Mumbai No Water Supply: बीएमसी ने बताया कि इस पानी की कटौती के दौरान किये जाने वाले कामों से आम नागरिकों के लिए बेहतर तरीके से जलापूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।


मुंबई में सोमवार से पानी की कटौती
Mumbai BMC Water Supply Update: मुंबई के लाखों लोगों को सोमवार से पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने अहम जानकारी साझा की है। बीएमसी के अनुसार, भांडुप स्थित जल शुद्धीकरण संयंत्र (Bhandup Water Purification Plant) से अतिरिक्त 4000 मिमी व्यास वाला जल चैनल को जोड़ने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जाएगा। इस दौरान भांडुप जल शुद्धीकरण संयंत्र से संबंधित पानी की पाइपलइनों पर दो स्थानों पर वॉल्व लगाने, नई पाइपलइनों का कनेक्शन और दो स्थानों पर लीकेज मरम्मत का कार्य किया जायेगा। इसके लिए कल यानी 30 जनवरी को सुबह 10 बजे से 31 जनवरी सुबह 10 बजे तक बांद्रा से दहिसर बेल्ट के 12 वार्डों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। जबकि दादर, महिम और वर्ली के दो वार्डों में 25 प्रतिशत पानी की कटौती की जाएगी।