मुंबई

Mumbai Parking: BMC ने बनाया पार्किंग का ये खास प्लान, मुंबईकरों को जल्द मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा

मुंबई में लोगों को पार्किंग की बड़ी समस्‍या है। पार्किंग की समस्या को खत्‍म करने के लिए बीएमसी एक नया प्लान तैयार किया है। बीएमसी अब उन सभी सोसायटी में पार्किंग बनाएगा जहां पर पार्किंग की सुविधा नहीं है। इससे मुंबईकरों को ट्रैफिक से काफी राहत मिलेगी।

मुंबईJul 02, 2022 / 07:33 pm

Siddharth

मुंबई में लोगों को पार्किंग की बड़ी समस्‍या है। सड़क के किनारे खड़े होने वाले वाहनों की वजह से लगने वाले ट्रैफिक से मुंबईकरों को राहत देने के लिए बीएमसी ने एक नया प्‍लान बनाया है। जिन-जिन सोसायटियों के पास पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है, बीएमसी अब उनके आसपास पार्किंग की सुविधा उपलब्‍ध कराएगी। इस योजना को लेकर बीएमसी ने सर्वे करना चालू कर दिया है, बीएमसी ने सोसायटियों से आवश्यकता के अनुसार जानकारी देने को कहा है।
बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक इस योजना से मुंबई में पार्किंग की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी और लोगों को ट्रैफिक का सामना कम करना पड़ेगा। कई बार सड़कों पर गाड़ी पार्क करने की वजह से लोगों को भारी जुर्माना भरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

Mumbai: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई की सड़कों पर गड्ढों को देखकर जताई चिंता, किया पुराने दिनों को याद

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि जो पार्किंग बनाई जाएगी उसकी फीस सोसायटियों से एक साल का एडवांस पहले ही ले लिया जाएगा। ये पार्किंग की सुविधा सोसायटी से 500 मीटर के भीतर ही उपलब्ध कराई जाएगी। अभी मुंबई में पार्किंग की आवश्यकता जानने के लिए बीएमसी सर्वे कर रही है। सोसायटी को खुद फॉर्म भरना पड़ेगा और बताना पड़ेगा कि उन्हें कितनी गाड़ियों के लिए पार्किंग की जरूरत है, उस हिसाब से प्लान बनाया जाएगा।
बता दें कि कई सोसायटियों में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न होने पर कई बार लोगों को गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी करनी पड़ती हैं जिससे ट्राफीक की समस्या बढ़ जाती है। जिसके बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों ने बताया कि जिन सोसायटियों में पार्किंग की सुविधा नहीं होगी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पार्किंग मुहैया कराई जाएगी। पार्किंग की सुविधा मुंबई के सभी 24 वॉर्डों में दी जाएगी।
दूसरी तरफ बीएमसी दक्षिण मुंबई में पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए हुतात्मा चौक परिसर में स्थित पुरानी पार्किंग के बदले एक अंडरग्राउंड पार्किंग बनने जा रही है। फिलहाल वहा पार्किंग की क्षमता 56 गाड़ियों की है। वहीं अंडरग्राउंड पार्किंग बनने के बाद उसमें एक साथ 200 गाड़ियां खड़ी की जा सकेंगी। इस अंडरग्राउंड पार्किंग को बनाने पर बीएमसी 53 करोड़ रुपए खर्च करेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.