scriptइंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी ,एक महिला सहित चार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार | mumbai police arrest job fraud ganing in delhi | Patrika News

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी ,एक महिला सहित चार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

locationमुंबईPublished: Aug 25, 2019 01:37:37 pm

Submitted by:

Nagmani Pandey

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी ,एक महिला सहित चार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार नोएडा और दिल्ली में कॉल सेंटर के माध्यम से करते थे ठगी

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी ,एक महिला सहित चार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी ,एक महिला सहित चार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

मुंबई . इंडिगो एयर लाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश मुंबई पुलिस के माटुंगा पुलिस ने किया है | इस गिरोह के गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला सहित चार लोगो का समावेश है | गिरफ्तार आरोपी दिल्ली ,नोएडा में एक कॉल सेंटर के माध्यम से रैकेट चलाया जा रहा था |
मुंबई पुलिस के परिमंडल 4 के डीसीपी सौरभ त्रिपाठी के अनुसार अंकुर राजेश सिंग (22 ) अमन कुमार राजेश सिंग (24 ) शेजार मोहम्मद मकबूल (26 ) सहित एक महिला का समावेश है | पीड़ित योगेश राठोड ने दिए शिकायत के अनुसार कुछ महीने पहले क्विकर डॉट कॉम पर नौकरी दिलाने के लिए बायोडाटा अपलोड किया था | उसके बाद अलग अलग नंबर से उन्हें फोन आया | फोन करने वाले ने उन्हें बताया की उन्हें इंडिगो एयरलाइंस में टिकिट एक्झिक्युटिव् के लिए चुना गया है | उसके बाद बताया गया की नौकरी के लिए इंटरव्यू, मेडिकल सर्टिफिकेट और अन्य काम एक लाख 30 हजार रुपए भरना पड़ेगा | उसके बाद युवक ने थोड़ा थोड़ा कर बैंक खाते में एक लाख 30 हजार रुपए भर दिया | लेकिन उसके बाद उन्हें कोई फोन नहीं आया | इसके बाद योगेश ने माटुंगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया | पुलिस ने जांच शुरू किए जाने पर बैंक खाते की जांच की | उसके आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुर से एक महिला को गिरफ्तार किया |जांच में सामने आया है गिरफ्तार गिरोह द्वारा दिल्ली और नोएडा में एक कॉल सेंटर शुरू कर इस गिरोह का संचालन किया जा रहा था | जिसके बाद पुलिस ने नोएडा सेक्टर 4 में छापा मारकर कॉल सेंटर से अन्य तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया | गिरफ्तार आरोपियों के पास से सीपीयू , 22 सिमकार्ड , 19 मोबाईल फोन आदि सामान जब्त किया है | गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने पर 31 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो