scriptmumbai ट्रैफिक पुलिस को मिले घटिया किस्म के रेनकोट | mumbai traffic police raincoat quality | Patrika News

mumbai ट्रैफिक पुलिस को मिले घटिया किस्म के रेनकोट

locationमुंबईPublished: Jun 28, 2019 01:51:36 pm

Submitted by:

Nagmani Pandey

ट्रैफिक पुलिस को मिले घटिया किस्म के रेनकोट

mumbai

mumbai ट्रैफिक पुलिस को मिले घटिया किस्म के रेनकोट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बारिश से बचाव के लिए ट्रैफिक पुलिस को रेनकोट तो मिले हैं, मगर उसकी क्वालिटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसी शिकायत है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी जैसे ही मोटर साइकिल की किक मारते हैं, रेनकोट फट जा रहा है। मुंबई में पुलिस के ट्रैफिक विभाग में 2,800 पुलिस और कर्मचारी तैनात हैं। कुछ वर्ष पहले 26 जुलाई को हुई रिकॉर्ड बारिश के दौरान जगह-जगह फंसे लोगों को बाहर निकालने में ट्रैफिक पुलिस ने अहम भूमिका निभाई थी।इस साथ ही प्रति वर्ष तेज बारिश के दौरान मुंबई में जल जमाव हो जाते है | ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ही नागरिको के मदद में हर जगह तैनात रहते है | ट्रैफिक पुलिस के लिए छाता लेकर ड्यूटी करना आसान नहीं है। इसीलिए ट्रैफिक पुलिस को रेनकोट दिया गया है। लेकिन यह रेनकोट घटिया क्वालिटी का है, जिस कारण मोटर साइकिल की किक मारते समय फट जा रहा है। बाद में ट्रैफिक पुलिस वालों को अपने पैसे से रेनकोट खरीदना पड़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो