Mumbai: तेज रफ्तार और बिना हेलमेट ट्रिपल सवारी, BKC में हादसे में 2 युवकों की मौत
मुंबईPublished: May 12, 2023 05:36:56 pm
Mumbai Bike Accident: मृतकों की पहचान नावेद आलम हिदरीसी (23) और फैयाज अंसारी (31) के रूप में हुई है। सभी पीड़ित गोवंडी (Govandi News) के बैगनवाड़ी (Baiganwadi) के रहने वाले हैं।


मुंबई में सड़क हादसे में 2 की मौत I फाइल फोटो
Mumbai BKC News: मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। माहिम दरगाह (Mahim Dargah) से एक ही बाइक पर तीन दोस्त बैठकर घर लौट रहे तीन थे। इस बीच, बीकेसी स्थित कालानगर फ्लाईओवर (Kalanagar Flyover) पर उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया। जिस वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गया। उसे सायन अस्पताल (Sion Hospital) में भर्ती कराया गया। वह अब खतरे से बाहर है।