मुंबई में बढ़ी ठंड! 3 दिनों तक लुढ़केगा पारा, लेकिन 'बहुत खराब' हुई हवा, AQI 300 के पार
मुंबईPublished: Feb 01, 2023 02:30:57 pm
Mumbai Weather Forecast: मुंबई की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गई और एक्यूआई (Air Quality Index) 300 अंक के पार चले गया। इसके विपरीत, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को मध्यम श्रेणी में 115 पर थी।


मुंबई में बढ़ी ठंड!
Mumbai Weather News: मुंबई में गुलाबी ठंड की वजह से एक बार फिर मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, मुंबई में अगले तीन दिनों तक सर्द मौसम रहने की संभावना है। इस दौरान रात और दिन के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान वायु की गुणवत्ता में बड़ी गिरावट आई है। मुंबई की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हुआ है और एक्यूआई 'मध्यम श्रेणी' में 132 रहा।