scriptMusic video on global warming "Inflector Hoon Main" is getting love from the audience, director launches global superhero | ग्लोबल वार्मिंग पर जबरदस्त म्यूज़िक वीडियो "इन्फ्लेक्टर हूँ मैं", निर्देशक लोमहर्ष ने ग्लोबल सुपरहीरो का किया अनावरण | Patrika News

ग्लोबल वार्मिंग पर जबरदस्त म्यूज़िक वीडियो "इन्फ्लेक्टर हूँ मैं", निर्देशक लोमहर्ष ने ग्लोबल सुपरहीरो का किया अनावरण

locationमुंबईPublished: Sep 08, 2023 11:25:31 pm

Submitted by:

Sanjay Kumar Singh

हमारे समकालीन चैंपियन "इन्फ्लेक्टर हू मैं" दुनिया भर में मानवता को प्रेरित करने और उत्थान करने के मिशन पर निकल पड़े हैं। निर्देशक लोमहर्ष ने कहा, एक फिल्म निर्माता के रूप में सुपरहीरो का आकर्षण मुझे युवावस्था से ही रहा है।

123.jpg
Inflector

सिनेमा के क्षेत्र में हीरोइज़्म की एक नई रौशनी उभरी है। भौगोलिक सीमाओं से परे वैश्विक आकर्षण रखते हुए 'इन्फ्लेक्टर हू मैं' हमारी परस्पर जुड़ी दुनिया के प्रतीक के रूप में उभरता है। यह रहस्यमय आकृति राष्ट्रीय सीमाओं से आगे उम्मीद और बदलाव का वादा करते हुए, दिलों और आत्माओं को लुभाती है। अब आप खुद को एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली यात्रा के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि हमारे समकालीन चैंपियन "इन्फ्लेक्टर हू मैं" दुनिया भर में मानवता को प्रेरित करने और उत्थान करने के मिशन पर निकल पड़े हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.