मुंबई में 1993 की तरह सीरियल बम धमाके, दंगे होंगे.... ATS कंट्रोल रूम को आया फोन; 1 गिरफ्तार
मुंबईPublished: Jan 08, 2023 03:57:05 pm
Mumbai News: आरोपी लाला के खिलाफ मुंबई में छिनैती, चोरी, छेड़छाड़ और अतिक्रमण के 12 मामले दर्ज हैं और उसे 2021 में मलाड पुलिस स्टेशन द्वारा तड़ीपार भी किया गया था।


मुंबई में सीरियल बम धमाके की धमकी
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) को फोन कर 1993 की तरह सीरियल बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने कहा कि मुंबई में अगले दो महीनों में माहिम, भिंडीबाजार, नागपाडा, मदनपुरा में बम धमाके होंगे। आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने तत्काल एक्शन लेते हुए मलाड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।