Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: कांग्रेस की करारी हार के बाद अध्यक्ष पद से हटाए जाएंगे नाना पटोले! दिल्ली हुए रवाना

Nana Patole : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पटोले को लेकर झूठी खबर फैलाई जा रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 25, 2024

Congress Nana Patole

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। हालांकि, महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में कांग्रेस एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई। गठबंधन में चुनाव लड़ने के बावजूद कांग्रेस राज्य की 288 सीटों में से सिर्फ 16 पर जीत सकी। खुद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले बमुश्किल से अपनी साकोली सीट बचा सके, उन्हें मात्र 208 वोटों के अंतर से जीत मिली है। बताया जा रहा है कि पार्टी की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हुए नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। वह दिल्ली आलाकमान से मिलने गए है।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पटोले को लेकर झूठी खबर फैलाई जा रही है। महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने 103 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. जिनमें से 16 ही विजयी हुए। पूर्व सांसद नाना पटोले ने 2021 में महाराष्ट्र कांग्रेस की कमान संभाली थी. कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें बालासाहेब थोराट की जगह राज्य का प्रमुख बनाया था। पटोले के नेतृत्व में कांग्रेस ने हाल के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया और 17 सीटों में से 13 पर जीत हासिल की।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र की VIP सीटों पर कौन जीता और हारा? इन दिग्गजों ने डुबाई लुटिया

लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एमवीए में सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ी। सीट बंटवारें को लेकर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) के बीच मनमुटाव भी हो गया। एक समय में तो ऐसी खबरें थीं कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने पटोले के साथ सीट-बंटवारे की बातचीत करने से इनकार कर दिया।

हालाँकि, नतीजों में महाविकास अघाड़ी 50 के आंकड़े से नीचे गिर गई, क्योंकि बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने 232 का विशाल स्कोर पोस्ट किया। कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव में अपना अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थी, जो इस बार 16 गईं।